अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा हल्बी समाज के गौरव

💐💐 समाज के गौरव💐💐
          
   न्यायिक क्षेत्र में भिलाई नगर की बेटियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है।
* कु. धारिनी राणा पिता श्री भरत लाल राणा भिलाई नगर ।
* क. नीति राणा पिता श्री भरत लाल राणा भिलाई नगर ।
* कु. डिम्पल भेड़िया पिता श्री पुनाराम भेड़िया भिलाई नगर।
* मा. मनीष ठाकुर पिता श्री मयाराम ठाकुर दल्ली राजहरा
ने सिविल जज की परीक्षा में अपनी लगन एवं मेहनत से स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। इनका चयन सिविल जज के लिए हुआ है। इस क्षेत्र में हमारे समाज से अब तक गिनती के रहे हैं। एक साथ न्यायिक क्षेत्र में चयन अच्छा संकेत है। भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इनके विशिष्ट उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज भिलाई नगर से प्रतिभाओं के साथ ही उनके पालकों को भी  बधाई ।
   आप सभी सभी अपनी काबीलियत से पद की गरिमा के अनुरूप न्याय करने सक्षम हों। समाज का नाम रोशन करें। हमारी शुभकामनाएं।
💐💐💐💐💐💐💐💐
अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा,हल्बी समाज 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म