*हल्बा आदिवासी समाज के संस्कृति को चित्रण में शामिल करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया*।
पखांजूर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ शाखा पखांजूर द्वारा जगदलपुर के आसना पार्क में बन रहे जनजाति समुदाय के सांस्कृतिक चित्रण में हल्बा समाज के संस्कृति को भी शामिल करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि आदिकाल से निवासरत आदिवासी समुदाय में हल्बा आदिवासी समाज भी अपनी विशिष्ट संस्कृति, बोली भाषा,पर्व, को संजोए हुए है।आसना पार्क में आदिवासी संस्कृति के बसाहट में 6 जनजाति समुदाय को शामिल किया गया है। इसमें हल्बा जनजाति को भी शामिल किया जाय।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ शाखा पखांजूर अध्यक्ष हेमंत वैद्य, सचिव अशोक औरसा,केन्द्रीय प्रतिनिधि डी एस बघेल, सहसचिव गोविंद बघेल, युवा प्रकोष्ठ महासभा अध्यक्ष कृष्ण पाल राणा, गढ़ अध्यक्ष खगेन्द्र नरवास,उपगढ अध्यक्ष अनिल कश्यप,अजब सिंह नरवास, राजेश राणा,शेवेन्द्र नायक, सुभाष सूर्यवंशी उपस्थित थे।