हल्बा क्रांति संगठन लिलेझर के युवको को किया गया सम्मानित

हल्बा युवा क्रांति संगठन लिलेझर का समीक्षा बैठक
 आज दिनांक07,03 ,2021दिन रविवार को ग्राम लिलेझर के मंगल भवन  में हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री श्याम सिंह तारम जी एवं सर्किल मेंबर श्री देव राम ठाकुर की उपस्थिति में हलबा युवा क्रांति संगठन लिलेझर का समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष श्री श्याम सिंह तारम जी के द्वारा युवा संगठन के सदस्यों को सामाजिक गतिविधि एवं  व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया तथा समाज की सेवा में एकनिष्ठ होकर आगे बढ़ने के लिए कहा गया हलबा हलबी महासभा बालोद के द्वारा युवा मंडल लिलेझर को  प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह उपाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में विनोद कुमार ठाकुर हरि ओम शंकर भालेश्वर किशन करबगियां दव्वाराम भेड़िया जीवन ठाकुर भाव सिंह खिलेश्वर टिकेंद्र ठाकुर पुनीत राम डुमेशकुमार हरिचंद राजेंद्र कुमार एवं युवा मंडल के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म