हमारे ग्राम -रानाटोला का आन बान और शान रूपेश कुमार चनाप पिता श्री धनलाल चनाप जिसने राज्य स्तरीय पैरा ओलम्पिक बिलासपुर में तीन तीन गोल्ड मेडल जितकर राष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक हैदराबाद बाद के चयनित हुआ है । मैं उनके इस जीत पर गाड़ा गाड़ा बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह राष्ट्रीय मैच भी जीते।
रूपेश कुमार का यह जीत हमारे रानाटोला ही नहीं बल्कि हमारे जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी एवं हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए भी बडे गौरव की बात है।
![]() |
Tags
समाज के गौरव

