सर्व श्री/श्रीमति
विषय-
विभिन्न सामाजिक रिक्त पदो में विधिवत चुनाव उपरांत पदों में नियुक्ति सहित आवश्यक सहयोग एवं सभी स्तरों पर
सूचना प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही करने बाबत्।
सगाजन्
नाम
पद
पता
उपरोक्त विषयांतर्गत आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.11.2010 को स्थान ओपन थियेटर दल्ली
राजहरा, जिला-बालोद में अखिल भारतीय हल्ला-हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद ) की आवश्यक तक
रखा गई थी। उक्त बैठक में सामाजिक नियमावाली के सामाजिक संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया) के अधीन पद से
निष्कासन व पद से पृथक होने के कारण कडिका 06 व आकस्मिक रिक्तियों की पूर्ति के कढिका २ एवं 3 के अधीन
मतदान प्रकिया के द्वारा निम्नलिखित पदों में सामाजिक जन सुनकर आये है। जो कि निम्नानुसार है-
महामंत्री
श्री तुलाराम चुरेन्द्र
ग्राम व पोस्ट देवरी (6मारी बंगला) 9302206152
सेवानिवृत्त न्यायाधीश
बालोद महासभा
श्री विशाल सिंह सहारा
अध्यक्ष केन्द्रीय न्याय
ग्राम व पोस्ट पथराटोला 7587737859
समिति, बालोद महासभा
उपाध्यक्ष महिला
श्रीमती संतोषी ठाकुर
ग्राम व पोस्ट तारी
9826482975
बालोद महासभा
प्रचार मंत्री
श्री गजेन्द्र कुमार रावटे
ग्राम बोरिद
9993993690
बालोद महासभा
श्री कुशल राम घोड़ापटिया
जिलाध्यक्ष बालोद
ट्यूबलर शेड वार्ड क.03
7024121092
महासभा बालोद
दल्ली राजहरा
श्री लोचनसिंह कोसमा
ग्राम व पोस्ट सुरेगाँव
7049782263
अध्यक्ष सुरेगाँव
अतः आपसे आग्रह है कि सामाजिक नियमावली के अधीन अपने पद एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपने
पांघर प्रमुख, ग्राम प्रमुख, सर्किल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष को सूचना प्रदान करते हुए उपरोक्त पदाधिकारियों
को नियमानुसार सहयोग की एवं किसी भी तरह की भ्रामक एवं असामाजिक गतिविधियों से पृथक रहें व किये गये
कार्यवाही से लिखित में अवगत करायें।
आशा करता हूं कि आप अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए एवं सामाजिक आचरण संहिता का
पालन करते हुए हल्या समाज को नई दिशा देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगें।