हल्बा हल्बी समाज वार्षिक उत्सव 11 जून 2023 // Halba halbi samaj annual function 11 june 2023

*वार्षिकोत्सव सत्र 2023*
प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा,हल्बी समाज ब्लाक कांकेर में वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होना है इस संबंध में आज दिनांक 27/05/2023 दिन शनिवार को को ग्राम कंहारपुरी(पुराना पंचायत भवन) में ब्लाक स्तरीय आयोजन समिति का बैठक रखा गया जिसमें
 *निम्नांकित मुख्य बिंदुओं पर चर्चाएं की गई*
1.वार्षिक उत्सव कंहारपुरी पुराना पंचायत भवन प्रांगण में होगा।
2.प्रतिभा सम्मान हेतु 10वी 12वीं में 70% या इससे ऊपर अर्जित प्रतिशत वाले बच्चों का सम्मान किया जाना है 
3 ऐसे बुजुर्ग जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय समाज को दिए है उन्हें भी विशेष तौर पर सम्मान किया जाना है।
4.कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जून को सुबह 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया जाएगा
5. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा स्तर के सदस्यों की द्वारा किया जाएगा
6 सभी युवाओ को कार्यक्रम के पहले 10 जून रात्रि में अपनी उपस्थिति कार्यक्रम स्थल में देना सुनिश्चित करेंगे।
7 कार्यक्रम में विशेष मोटिवेशन हेतु dsp डिप्टी कलेक्टर लेवल के मोटिवेशनल आएंगे जो अपना अनुभव शेयर करेंगे साथ ही जो खुद का कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे है उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा
8 सभी बच्चों को इस वर्ष अपने अनुभव शेयर करने हेतु मंच दिया जाएगा
9 जो भाई खुद का व्यवसाय करना चाहते है उन्हें भी उत्कर्ष कोष के माध्यम से सहायता दिया जाएगा
10 किसन कस्तूरे(MBBS)के अध्ययन छात्र को प्रति माह 5000 सहयोग राशि दिया जाएगा *(यह प्रस्ताव किया गया यह राशि वापसी योग्य रहेगा मामूली शर्तो के साथ)*
11 कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि प्रति परिवार शुल्क 100 रुपये व निम्न स्तर कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 300 रुपये सहायक शिक्षक ,शिक्षक,पुलिस, फ़ौज, नर्स, 500 व्याख्याता , डॉक्टर तहसीलदार 1000 व पेंशनर अपने इच्छानुसार दे सकते है *(इसके अतिरिक्त भी अन्य सहयोग करना चाहे तो कर सकते है कोई बंधन नही है)*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*नोट:-सहयोग राशि 5 जून तक अनिवार्य रूप से अपने ग्राम स्तर में जमा कर लिया जावें*
➖➖➖➖➖➖➖➖
12 प्रतिभा सम्मान हेतु बच्चों की सूची में नाम अंतिम 9 जून तक जुड़वाया जा सकता है 

13  जो कोई भाई अपना विशेष सहयोग (जैसे चावल दाल सब्जी,,आदि सहयोग करना चाहते है) वे अपना नाम श्री उपेश्वर ठाकुर सर और श्री जगदीश भोयर सर के पास समान और नाम लिखवा सकते है ।

*मीटिंग में उपस्थित सभी महानुभावों को धन्यवाद जो आपने अपना बहुमूल्य समय समाज के नाम किया वाकई आप समाज के सच्चे हितैषी है।*

यह मीटिंग में उपरोक्त चर्चाएं की गई है अगर कोई बिंदु छूट गई है या कोई सुधार की जरूरत है तो आपका विचार सादर आमंत्रित है 

*नोट:- आगामी मीटिंग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें मीटिंग से पहले आप तक सूचना व्हाट्सप के माध्यम से पंहुचा दी जाएगी आप सभी से सहयोग की आपेक्षा के साथ सादर जै जोहार जै माँ दंतेश्वरी जय हल्बा समाज*

हल्बा हल्बी समाज, हल्बा समाज, halba halbi samaj, halba samaj, आमंत्रण कार्ड, amantran card, आदिवासी,adivasi, aaryan chiram, आर्यन चिराम,

हल्बा हल्बी समाज, हल्बा समाज, halba halbi samaj, halba samaj, आमंत्रण कार्ड, amantran card, आदिवासी,adivasi, aaryan chiram, आर्यन चिराम,

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म