*हल्बा समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक आशा राम नेताम ने टीनासेड तथा कांक्रीटीकरण स्वीकृति की घोषणा की*
ग्राम तालाकुर्रा में 36 गढ़ केन्द्रीय महासभा ब्लाक कांकेर का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आशाराम नेताम माननीय विधायक कांकेर एवं डॉ. देवेंद्र माहला अध्यक्ष अ भा हल्बा आदिवासी समाज 36 गढ़ केन्द्रीय महासभा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ हल्बा समाज की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजन अर्चन एवं ध्वजारोहण कर की गई।
70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं- बारहवीं के 35 विद्यार्थियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो एवं पारितोषिक राशि प्रदान कर किया गया। सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एस आर कोरटिया, दुलिया बाई नायक, रामसाय कृषान, रोहित खड़हा, शंभू मारगिंया, सुखराम करबगिंया को प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
माननीय विधायक आशा राम नेताम जी ने अपने उद्बोधन में प्रतिभा सम्मान समारोह को अनुकरणीय पहल बताते हुए सामाजिक समरसता एवं विकास के लिए श्रेष्ठ संस्कारों की शिक्षा पर बल दिया। ग्राम तालाकुर्रा हल्बा सामुदायिक भवन में टीना सेड तथा कांक्रीटीकरण स्वीकृति की घोषणा भी की।
डॉ. देवेंद्र माहला ने समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि समाज के गरीब तबके के प्रतिभा वान विद्यार्थी का आई. आई. टी., एम. बी. बी. एस. में सलेक्शन होने पर 36 गढ़ केन्द्रीय महासभा शिक्षा कल्याण कोष के माध्यम से आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
परसू राम भोयर ब्लाक अध्यक्ष जिनके नेतृत्व में ब्लाक स्तर पर विभिन्न सामाजिक सुधार एवं संगठनात्मक गतिविधियों में कसावट आ रही है । भोयर जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी सामाजिक बंधुओ को अपने खेत खलिहान में पांच फलदार पौधे तथा गांव के आस पास बरगद, पीपल, नीम जैसे छायादार वृक्ष के पौधरोपण कर खाद पानी एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित कराया।
स्वरोजगार मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित श्री आर. एस. कमल जी जिला अंत्यावसायी अधिकारी वित्त एवं विकास निगम कांकेर ने स्वरोजगार मार्गदर्शन करते हुए लाइवलीहुड कालेज से योग्यता अनुसार विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को बैंक फाइनस तक हर संभव मदद करने की बात कही।
पंचूराम नायक, सेवा राम चिराम, साहबती रावटे, दीपक रायस्त, जगदीश भोयर, तेज पिस्दा, देवनाथ नायक आदि सामाजिक पदाधिकारियों ने भी समाज को संबोधित किया।
प्रतिभा उत्कर्ष समिति के अध्यक्ष उपेश्वर ठाकुर ने अतिथियों एवं सगाजनों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय पदाधिकारी श्री गिरवर ठाकुर, श्री कमल कोसमा, श्री भुजबल गौर, श्री ईश्वर भुवार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद रावटे, वासुदेव नायक, हेमलाल गढि़या, शंभू कस्तुरे, अमृत नाग, चंदन रावटे, प्रेम गवर्ना, बली राम ठाकुर, टीकम भोयर, नम्मू खरे, डोरे लाल गढिया, रामभरोस कोसमा, प्रहलाद नायक, तुमेश चिराम, हरिश्चन्द्र औरसा, चुन्नू माहला, विवेक रावटे, सोनसीर गवर्ना, किरन नायक, लुकेश्वरी ठाकुर लोकेश्वर औरसा, रामेश्वर चुरेंद्र, सूरज कुमार खड़हा, किशन भुवार्य, नूतन भुवार्य, मुकेश कुमार लेडि़या, दीपक कुमार रावटे , नकछेडा़ बारला एवं समस्त ग्राम प्रमुखों एवं युवा साथियों का सराहनीय योगदान रहा।