अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज युवा प्रभाग दुर्गूकोंदल का हुआ शपथ ग्रहण // Oath taking ceremony of All India Halba, Halbi Tribal Society Youth Division Durgukandal

 

Halba halbi samaj, halba, halba samaj, हल्बा, हल्बा समाज, हल्बा हल्बी समाज, आर्यन चिराम, aaryan chiram, कार्यक्रम, karykram, आयोजन, aayojan, आदिवासी, adiwasi, ट्राइब, tribe,

*अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज युवा प्रभाग दुर्गूकोंदल का हुआ शपथ ग्रहण*



सगा जोहार🙏


आज दिनांक 08/12/2024 को अखिल भारतीय हल्बा,हल्बी आदिवासी समाज दुर्गूकोंदल की आवश्यक बैठक हुई। ग्राम कर्रामाड में आयोजित तहसील स्तरीय बैठक में दुर्गूकोंदल ब्लाक के नव मनोनीत युवा प्रभाग कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान व शपथग्रहण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला सचिव श्री उपेश्वर ठाकुर जी ने युवाओं को संबोधित किया, और कहा कि आज हल्बा समाज की युवापीढी पूरी तरह से नशे की चपेट में आ चुकी है। इसके लिए सामाजिक जागरुकता जरूरी है। समाज में युवाओं की भागीदारी से इस समस्या से निजात मिल सकेगी। समाज के विकास में युवाओं का योगदान जरूरी है। समाज की रीति-नीति, संस्कृति से जोडकर सभ्य समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी, तो हल्बा समाज सबल बनेगा। श्री ठाकुर जी ने आगे कहा कि केन्द्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ सामाजिक एकता के लिए प्रतिबध्द है। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य भी आवश्यक है। केन्द्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करता है। हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी श्री ठाकुर ने समस्त नव युवा पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष श्री शिवकुमार चिराम जी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद बघेल जी,कर्मचारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज किशोरे जी, उपाध्यक्ष श्रीमती बसंती भालेश्वर जी,सचिव श्री तेजकुमार पिस्दा जी, सलाहकार श्री कृपाराम बघेल जी, सह-सचिव श्री हृदय बघेल जी, सर्व आदिवासी समाज के युवाध्यक्ष हरेश रावटे जी, मीडिया प्रभारी श्री हेमलाल खरे जी, समस्त युवा, महिला संगठन के सदस्य व सगा- बिरादर उपस्थित थे। जिसमे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास राजु नायक, उपाध्यक्ष गोपी बढ़ाई, नंदकुमार बघेल, संवली टोहलिया, पदमनी सोम, गायत्री नाग, सचिव ललित गोयल, सह सचिव लुकेश भोयर, कोषाध्यक्ष संजू राना, सह-कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र बारला, मिडिया प्रभारी रविंद्र भालेश्वर, नितेंद्र कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य मन्नू दीवान, नरेश दीवान, टिकेश्वर रावटे, नंदकुमार खरे, जागेश्वर भालाकड़िया, कलेश्वर कश्यप, फूलचंद बढ़ाई, हरेंद्र नाग, कल्याण भुआर्य, सर्व आदिवासी समाज हरेश रावटे जी, सर्व आदिवासी समाज संगठन मंत्री अभिषेक ठाकुर जी, नागेश टोहलिया, दिव्या बघेल, भूमिका बघेल, सुकमा बघेल, रवीना बघेल, गीता बघेल, सास्ती बघेल, शारदा बघेल, गायत्री नाग सहित युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा सगा जन उपस्थित हुए |

Halba halbi samaj, halba, halba samaj, हल्बा, हल्बा समाज, हल्बा हल्बी समाज, आर्यन चिराम, aaryan chiram, कार्यक्रम, karykram, आयोजन, aayojan, आदिवासी, adiwasi, ट्राइब, tribe,

Halba halbi samaj, halba, halba samaj, हल्बा, हल्बा समाज, हल्बा हल्बी समाज, आर्यन चिराम, aaryan chiram, कार्यक्रम, karykram, आयोजन, aayojan, आदिवासी, adiwasi, ट्राइब, tribe,

Halba halbi samaj, halba, halba samaj, हल्बा, हल्बा समाज, हल्बा हल्बी समाज, आर्यन चिराम, aaryan chiram, कार्यक्रम, karykram, आयोजन, aayojan, आदिवासी, adiwasi, ट्राइब, tribe,




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म