दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल विकासखंड में निवासरत हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास राजु नायक, उपाध्यक्ष गोपी बढ़ाई, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृपा बघेल और मिडिया प्रभारी मुकेश बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल, एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वधान में व युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मंन्तु पवार, महासचिव श्याम सिंह तारम मुख्य रुप से उपस्थित होंगे| दुर्गूकोंदल ब्लॉक में निवासरत हल्बा समुदाय के कक्षा 10 वीं, 12वीं, उत्तीर्ण एवं नवोदय, एक्लव्य में चयनित छात्र छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 05 जुलाई 2025 दिन शनिवार को आयोजित किया गया है | जिसमें हल्बा समाज के लगभग 70 से अधिक स्कूली बच्चें 10 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मान किया जाना है, जिसके लिए युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास राजु नायक ने अपील किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में दुर्गूकोंदल ब्लॉक में निवासरत सभी हल्बा समाज के वरिष्ठ, महिला, युवा युवतियों, कर्मचारियों की उपस्थित की अपील की है |
Tags
कार्यक्रम