नमस्कार दोस्तों मै
एक एप बनाया है उसका नाम हल्बा समाज एप है उसको कैसे प्रयोग करना है उसके बारे में
मै आपलोगों को अछि तरह बताने वाला हूँ
जब आप एप को इंस्टाल
करेंगे तो निचे फोटो में दिख रहा है एप आपके मोबाइल में वैसी दिखेगा
उसके बाद जब आप एप खोलेंगे तो
इस प्रकार दिखेगा
फिर उसके बाद आपको
१० आईकोंन दिखेगा जिसमे आपको अलग अलग जानकारी मिलेगा आपको कौन से आइकॉन से कौन सी जानकारी
मिलेगा निचे लिखा गया है
१ यह समाज का टाइटल
है {हल्बा सामाजिक एप}
२.यह आप्शन एप शेयर
और लिखे करने के लिए है
३.यह मेरे फोटो का
स्लाइड शो है
४.हमसे संपर्क करें
है इस आप्शन में आपको मेरा मोबाइल नंबर व्हात्सप्प ईमेल और वेबसाइट दिखेगा
५.मेरे बारे में इस
आप्शन में आपको एप और मेरे बारे में सॉर्ट में जानकारी मिलेगा
६.सुझाव व सिकायत
आप्शन में आप अपना नाम फ़ोन नंबर और ईमेल डाल कर सीधे मुझे कोई भी सिकायत और फाइल
फोटो और कोई भी जानकारी भेज सकते है
७ हल्बा सामाजिक
साईट में आपको ८ सब साईट मिलेंगे जन्हा आपको अलग अलग साईट में अलग अलग जानकारी
मिलेगा उन साईट में आपको कैरियर गाइड ,सामान्य ज्ञान ,सुचना .हल्बा हल्बी गीत
.,समाज के बारे में ,और बहुत कुछ
८.अगला साईट है
हल्बा सोशल साईट इसमें हल्बा समाज की अन्य साईट गूगल ,ट्विटर,फेसबुक,यूटूब की
जानकारी मिलेगा
९.पेज लाइक करे
इसमें आपको फेसबुक पेज मिलेंगे इसमें आपको हल्बा समाज पेज ,हल्बा क्रांति पेज
,आर्यन चिराम पेज ,लाइक कर यहाँ जो भी पोस्ट होता है उसका अपडेट पाते रहेंगे

१०,सामूहिक वार्ता
इस साईट में आप अपना अकाउंट बनाकर चैट कर
सकते है
११,परीक्षा साईट इस
साईट में आप आकर ऑनलाइन परीक्षा दिला सकते है


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बेस्ट
जवाब देंहटाएं